मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक को एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया स्कॉर्पियो चालक, देखे वीडियो - शहडोल बुढ़ार

शहडोल के बुढ़ार में रांग साइड से घुसकर एक स्कॉर्पियों कार एक बाइक को घसीटते हुए एक किलोमीटर दूर तक ले गई. इस घटना में बाइक सवार और दोनों बच्चे घायल हो गए. तीनों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मारी

बाइक को घसीटती कार

By

Published : Sep 3, 2019, 6:54 PM IST

शहडोल। जिले के बुढ़ार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियों गांड़ी रांग साइड में घुसकर एक बाइक सवार जिस पर दो स्कूली बच्चें भी बैठे थे, तीनों को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते ले गई. कार ने जैसे ही बाइक को ट्क्कर मारी, तीनों लोग टक्कर से दूर जा गिरे. जब गाड़ी नहीं रुकी तो ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया.

बाइक को घसीटते ले गई कार

जानकारी के मुताबिक कपिल जायसवाल नाम का व्यक्ति, जो सिरोंजा का रहने वाला है, वह स्कूली बच्चों को छोड़ने का काम करता है. दो बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था. तभी गलत साइड से आ रही स्कार्पियों कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे, लेकिन कार बाइक को घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर दूर तक ले गए. जब गाड़ी नहीं रुकी तो ड्राइवर कार को छोड़कर भाग गया.

धनपुरी एसडीओपी भरत दुबे का कहना है, कि ये घटना आपसी रंजिश पर हुई है. आरोपी की पहचान हो गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि उसे गंभीर चोटे आई हैं, जबकि एक बच्चा भी गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. जबकि दूसरे को मामूली चोटे लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details