शहडोल। लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, ये पंक्ति सिद्ध की है कल्याणपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले आदिवासी किसान जगदीश सिंह मरावी ने. एक समय था जब ये आदिवासी किसान दूसरों के यहां मजदूरी किया करते थे, लेकिन जब उन्होंने कई किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है और उन्हें रोजगार भी दे रहे हैं. उनके खेतों में अब दूसरे मजदूर भी काम करने आते हैं.
फर्श से अर्श तक का सफर
जगदीश सिंह मरावी बताते हैं कि वे 51 साल के हैं और उनके पास 10 से 12 एकड़ की जमीन होने के बावजूद उन्हें उसकी कीमत की पहचान नहीं थी, जिस वजह से वे दूसरे के यहां मजदूरी करने के लिए मजबूर थे. एक दिन जगदीश ने कृषि वैज्ञनिकों से मुलाकात की और जैविक खेती करना शुरू किया.
आदिवासी किसान जगदीश सिंह अब अपने खेत में 12 महीने धान, गेहूं, उड़द, मूंग, राहर की फसल तो लगाते ही हैं, साथ ही सब्जी की खेती भी12 महीने करते हैं. आज खेती से वे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं, जिसने उनकी तकदीर बदल दी है. वे बताते हैं कि उनके परिवार में 13 लोग हैं और सभी खेती के काम शामिल हैं.