शहडोल। बुढ़ार पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है. जिसमें एक एक्सीडेंट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ये मामला एक्सीडेंट का नहीं लगा और पुलिस ने जब इसमें जांच शुरू की और आरोपियों तक पहुंची. तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से अपने पति को मौत के घाट उतारा.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मंगलवार की रात करीब 8 बजे बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर बाईपास में मारूति नंदन पेट्रोल पंप से पकरिया चौराहे के बीच एक्सीडेंट हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां के हालातों को देखकर और पति के मरने के बाद पत्नी के हावभाव को देखकर पुलिस को इस एक्सीडेंट पर शक हुआ.जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल भी शुरू कर दी.
रात करीब 8 बजे के आसपास ओरियंट पेपर मिल में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत मनोज सिंह नामक युवक की निर्मम हत्या की गई थी. घटना को आरोपियों ने इस तरह अंजाम दिया कि यह पूरी तरह दुर्घटना लगे या फिर उसे लूट की तरह दर्शाया जा सके. पुलिस के मुताबिक जब पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची. वहां एक महिला एक बच्ची के साथ मिली, और एक व्यक्ति जो खून से लथपथ था. मृत अवस्था में पड़ा मिला.
जब उस महिला से घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो महिला कभी एक्सीडेंट तो कभी बेहोशी जैसे हावभाव दिखा रही थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले तो डेड बॉडी को वहां से बुढ़ार भेजा और पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर जांच शुरू की. जांच में जो बात सामने निकलकर आई वो चौकाने वाली थी.
जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटना स्थल पर मृतक का मोबाईल और बाइक नहीं थी. पुलिस ने साइबर सेल से मोबाइल के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि अमित सिंह की मृतक मुकेश सिंह के घर आना जाना था. अमित सिंह की मृतक मुकेश सिंह से घनिष्ठ संबंध थे. जब जांच की गई तो घटना स्थल के आसपास आरोपी अमित सिंह की मौजूदगी की सूचना मिली.
इसके बाद अमित सिंह को पकड़कर जब सख्ती से पूंछताछ की गई तो अमित सिंह ने मुकेश की हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए मृतक मुकेश सिंह की पत्नी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसे मौत के घाट उतारने की बात सामने आई. इस पूरे घटनाक्रम को अमित सिंह ने अपने एक साथी भोलू केवट के साथ मिलकर अंजाम दिया.
इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है.गौरतलब है कि मृतक मुकेश सिंह अपने परिवार के साथ शहडोल गया हुआ था, जहां से वो वापस अपने घर लौट रहा था. तभी ये घटना हुई.