शहडोल। जब कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो उस विशेष राशि पर इसका असर तो होता ही है. साथ ही कई और राशियों पर भी उसका प्रभाव देखने को मिलता है. नवंबर का आखिरी महीना चल रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि नवंबर के इस आखिरी सप्ताह में 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुध ग्रह और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहा है. जब बुद्ध और शुक्र दोनों ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे तो एक विशेष योग बनेगा. जिससे तीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.
बन रहा मालव्य योग: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि बुध ग्रह जो ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, 27 नवंबर को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, तो वहीं शुक्र ग्रह 30 नवंबर को तुला राशि में करीब 1 साल बाद फिर से जा रहे हैं. नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में बुध और शुक्र का यही राशि परिवर्तन मालव्य राजयोग भी बना रहा है. मालव्य राज योग बनने से तीन राशि के जातक कन्या राशि, तुला राशि, और मकर राशि के जातक लाभान्वित होंगे. इनका भाग्य साथ देगा. इन तीन राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा.
कन्या राशि:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की कन्या राशि के जातकों का मालव्य राजयोग बनने से किस्मत बदल सकती है, क्योंकि बुद्ध कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपनी राशि परिवर्तन कर रहा है. शुक्र भी 30 नवंबर को राशि परिवर्तन कर रहा है और दोनों मिलकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं. जिससे इस राशि के जातकों में अचानक ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. धन वर्षा होने की संभावना है. साथ ही नौकरी में तरक्की मिलने के भी योग हैं. व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं.