मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुध और शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा एक विशेष राजयोग, इन राशि वालों की बदल सकती है किस्मत - 27 नवंबर को बुध शुक्र राशि परिवर्तन

Budh Shukra Gochar 2023: कार्तिक पूर्णिमा के दिन यानि की 27 नवंबर को बुध और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन से एक विशेष योग बन रहा है. जानिए क्या कहते हैं पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री.

Budh Shukra Gochar 2023
बुध शुक्र राशि परिवर्तन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 5:38 PM IST

शहडोल। जब कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है, तो उस विशेष राशि पर इसका असर तो होता ही है. साथ ही कई और राशियों पर भी उसका प्रभाव देखने को मिलता है. नवंबर का आखिरी महीना चल रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि नवंबर के इस आखिरी सप्ताह में 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुध ग्रह और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहा है. जब बुद्ध और शुक्र दोनों ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे तो एक विशेष योग बनेगा. जिससे तीन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं.

बन रहा मालव्य योग: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि बुध ग्रह जो ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, 27 नवंबर को वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, तो वहीं शुक्र ग्रह 30 नवंबर को तुला राशि में करीब 1 साल बाद फिर से जा रहे हैं. नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में बुध और शुक्र का यही राशि परिवर्तन मालव्य राजयोग भी बना रहा है. मालव्य राज योग बनने से तीन राशि के जातक कन्या राशि, तुला राशि, और मकर राशि के जातक लाभान्वित होंगे. इनका भाग्य साथ देगा. इन तीन राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा.

कन्या राशि:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की कन्या राशि के जातकों का मालव्य राजयोग बनने से किस्मत बदल सकती है, क्योंकि बुद्ध कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपनी राशि परिवर्तन कर रहा है. शुक्र भी 30 नवंबर को राशि परिवर्तन कर रहा है और दोनों मिलकर मालव्य राजयोग बना रहे हैं. जिससे इस राशि के जातकों में अचानक ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. धन वर्षा होने की संभावना है. साथ ही नौकरी में तरक्की मिलने के भी योग हैं. व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं.

कोई भी नया काम शुरू करना चाहते हैं, बेहतर समय है कर सकते हैं, लेकिन निवेश करते समय जरूर थोड़ा ध्यान रखें. सोच समझकर निवेश करें, तो लाभ होगा मांगलिक कार्यों के आयोजन हो सकते हैं. जो स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.

तुला राशि:तुला राशि के जातकों की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय आने वाला है. मालव्य योग बनने से तुला राशि के जातकों को भी लाभ मिलेगा. वैसे भी शुक्र लगभग 1 साल बाद तुला राशि में प्रवेश कर रहा है. तुला राशि के जातकों को धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. सुख सौभाग्यता में वृद्धि हो सकती है, जो कारोबार से जुड़े हैं, व्यापार करते हैं. उन्हें लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी में सफलता के योग बन रहे हैं. साथ ही धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. समाज में मांगलिक कार्यों के आयोजन हो सकते हैं. समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा, कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

यहां पढ़ें...

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को भी लाभ होता नजर आ रहा है. बुद्ध और शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से इन्हें जमीन जायदाद में लाभ होगा. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घरों में मांगलिक कार्यों के आयोजन हो सकते हैं. समाज में एक बड़ा ओहदा मिलेगा, जिससे काफी खुश रहेंगे. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. कोई भी कार्य करेंगे फायदा मिलेगा और उसमें सफलता मिलेगी. सुख शांति बनी रहेगी,घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details