मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budh Grah Gochar 2023: फरवरी में बुध ग्रह करने जा रहा है गोचर, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

साल 2023 में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसमें बुध ग्रह भी शामिल है. बुध ग्रह भी एक राशि से दूसरी राशि में ग्रह गोचर करने जा रहा है. बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है, इस ग्रह के बारे में ऐसा माना जाता है कि बुध ग्रह जिस भी राशि में गोचर करता है वहां शुभ फल लेकर आता है. बुध ग्रह का ये गोचर कई राशियों के लिए किस्मत बदलने वाले संकेत लेकर आ रहा है.

Budh Grah Gochar 2023
फरवरी में बुध ग्रह करने जा रहा गोचर

By

Published : Jan 26, 2023, 11:37 AM IST

शहडोल।ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि बुध ग्रह फरवरी महीने में गोचर करने जा रहा है, अपना राशि परिवर्तन करेगा, बुध ग्रह अभी धनु राशि में है और ये फरवरी में धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेगा, जिससे कई राशियों के लिए शुभ फल लेकर आएगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 6 फरवरी को रात में 12:00 बज के 5 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. मतलब 7 फरवरी की शुरुआत हो जाएगी और तभी से कई राशियों की किस्मत में शुभ संकेत मिलने लग जाएंगे.

फरवरी में बुध ग्रह करेंगा गोचर:ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि बुध ग्रह के गोचर से कई राशियों को फायदा मिलता है क्योंकि यह ग्रह जिस भी राशि में जाता है शुभ फल लेकर जाता है, काफी भाग्यशाली और शनि का मित्र माना जाता है, जिसकी वजह से भी कई राशियों के लिए बेहतर समय शुरू हो जाता है. बुध गृह का गोचर जिन 4 राशियों के लिए सूखद समय लेकर आएगा किस्मत बदलने वाला होगा, उनमें है वृषभ राशि, कन्या राशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि.

वृष राशि- बुद्ध के मकर राशि में प्रवेश करने से या बुध के राशि परिवर्तन का असर वृषभ राशि वाले जातकों के लिए भी बहुत ही शुभ फल लेकर आ रहा है. इस दौरान वृष राशि के जातकों के लिए समय बहुत खुशनुमा बीतेगा, उनके परिवार में भी बेहतर माहौल रहेगा, मांगलिक कार्यों के योग बन सकते हैं, माता-पिता की सेहत में सुधार होगा, जो लंबे समय से परेशानी थी बीमार थे उनकी सेहत में सुधार होगा, साथ ही कई किस्मत बदलने वाला संयोग भी बनेगा.

Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, बनाएंगे चांडाल योग, इन राशि वालों की बढ़ेगी परेशानी

कन्या राशि- बुध ग्रह का ये गोचर कन्या राशि वालों के लिए भी काफी बेहतर समय लेकर आएगा, शुभ फल लेकर आएगा. बुध ग्रह के गोचर का असर कन्या राशि के जातकों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है और इनके लिए भी शुभ फल लेकर आ रहा है. बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि वाले जातकों के लिए किस्मत बदलने वाला होगा, बात करें तो इस राशि के जो जातक लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा. इस राशि के जातकों के साथी जो चाहेंगे उसमें ही सफलता मिलेगी, प्रेम प्रसंग इनका बेहतर रहेगा जो दिक्कतें चल रही थी उसमें भी छुटकारा मिलेगा. जिनकी शादी हो चुके हैं जो वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनके लिए भी सुखद रहेगा और इनके आपस में बहुत खुशनुमा माहौल रहेगा. साथी आर्थिक लाभ भी इस दौरान इस राशि के जातकों को होता दिख रहा है.

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो बुध ग्रह के इस गोचर का वृश्चिक राशि के जातकों को भी बहुत फायदा मिलता नजर आ रहा है, इनके लिए भी शुभ फल लेकर आ रहा है, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं, अगर कहीं अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं कुछ निवेश करना चाह रहे हैं तो यह समय बेहतर है, समय आपके अनुकूल है. इस राशि के जातकों के लिए भी बुध ग्रह काफी लाभकारी समय लेकर आएगा, सुखद समय लेकर आएगा.

मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो बुध ग्रह का यह राशि परिवर्तन मीन राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय लेकर आ रहा है, जो युवा वर्ग है नौकरी की तलाश कर रहे हैं, काफी समय से परेशान थे, अगर वह मेहनत लगातार करते रहेंगे प्रयास करते रहेंगे तो नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो व्यापार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं और कुछ सोच कर रखा है तो उनके लिए यह बेहतर समय है. नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप घर परिवार के साथ समय व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं तो परिवार के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं. हालांकि इस राशि के जातकों को अगर हर क्षेत्र में सफल होना है तो उनको उतनी मेहनत भी करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details