मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Budh Gochar 2023: बुध करने जा रहा है राशि परिवर्तन, बना रहा चतुर्ग्रही योग, ये राशि वाले हो जाएंगे मालामाल - बुध गोचर 2023

बुध ग्रह एक बार फिर अपनी राशि परिवर्तित करने जा रहा है. बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेगा. पंडित पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए किस राशि पर क्या असर पड़ेगा.

Budh Gochar 2023
बुध करने जा रहा है राशि परिवर्तन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:56 PM IST

बुध करने जा रहा है राशि परिवर्तन

शहडोल।बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है, और बुध ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. बुध तुला राशि में प्रवेश करेगा. जहां वो चतुर्ग्रही योग भी बनाएगा. जिससे कई राशि के जातक मालामाल हो जाएंगे. आखिर तुला राशि में प्रवेश करने के बाद बुद्ध किस तरह से चतुर्ग्रही योग बना रहा है, किन-किन राशि के जातकों को फायदा होगा, जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

बुध बनाएगा चतुर्ग्रही योग: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक नौ ग्रहों में बुध बहुत ही बुद्धिमान ग्रह माना गया है. 19 अक्टूबर 2023 को बुध तुला राशि में प्रवेश करने जा रहा है. तुला राशि में सूर्य, मंगल, बुध यह तीन ग्रह प्रवेश कर रहे हैं और केतु वहां पहले से ही बैठा हुआ है. सूर्य, मंगल, बुध और केतु एक साथ तुला राशि पर बैठ रहे हैं. जिससे चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं. चतुर्ग्रही योग का मतलब होता है कि ब्रह्मा जी का चतुर्भुज होता है. ब्रह्मा जी ही संसार की रचना करने वाले हैं, तो ब्रह्मा जी की विशेष कृपा होगी.

तुला राशि:तुला राशि में चतुर्ग्रही योग बनने के कारण इस राशि के जितने भी जातक हैं, सब मालामाल हो जाएंगे. तुला राशि के जो भी जातक हैं, उसमें सूर्य भी उत्तम रहेगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम रहेगा. बुध धन देगा, केतु अन्य ग्रहों का समाधान करेगा और मंगल पराक्रमी बनाएगा. यानी चार-चार ग्रह का योग होने से तुला राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही अच्छा समय है. कोई भी कार्य करें किसी भी व्यवसाय में पैसा लगाएं जो भी मन में सोचेंगे उससे फायदा होगा. धन धान्य से लबालब हो जाएंगे और उत्तम समय होगा. खुशी पूर्वक अपना समय व्यतीत करेंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मान सम्मान मिलेगा, ऐसा चार चार ग्रहों के तुला राशि में बैठने के कारण हो रहा है. सब कुछ उत्तम रहेगा, शुभ योग बनने के कारण ऐसा होगा.

सिंह राशि:चतुर ग्रह योग बनने से सिंह राशि के जातकों के लिए भी उत्तम समय रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, राजनीतिक क्षेत्र में फायदा होगा, व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, व्यापारियों को कम लागत में दो गुना लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए और सुनहरा अवसर है, यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठते हैं, तो निश्चित ही सफल होने के योग बन रहे हैं.

यहां पढ़ें...

कन्या राशि: कन्या राशि में भी बुद्ध का अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. कन्या राशि का स्वामी बुध है और चतुर ग्रह योग भी बन रहा है. चतुर्ग्रही योग होने के कारण बुद्ध भी बढ़िया फल देगा. धन धान्य से भर देगा. स्वस्थ रखेगा और कोई भी घटना बीमारी आदि का योग नहीं बनेगा.

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है, लेकिन मंगल तुला राशि में देखेगा, लेकिन वहां सूर्य और मंगल की किरण पड़ने के कारण सूर्य मंगल की छाया पड़ने के कारण वृश्चिक राशि के जितने भी जातक हैं, उनका भी उत्तम समय रहेगा. वो मालामाल होंगे और कहीं भी किसी तरह का पैसा फंसाते हैं, तो उद्योग धंधे में उन्हें बहुत अच्छा लाभ मिलेगा, शरीर स्वस्थ रहेगा.

केतु ग्रह पहले ही तुला राशि में बैठा है, लेकिन केतु थोड़ा मध्यम फल देगा उतार-चढ़ाव के साथ देगा लेकिन कोई नुकसान नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details