मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: नहीं पास हो सका नगर पालिका का बजट, उपाध्यक्ष ने लगाया अध्यक्ष पर आरोप - ,नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप

शहडोल नगर पालिका में आज होने वाली बजट परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा.

नगर पालिका में मौजूद पार्षद

By

Published : Feb 28, 2019, 8:50 PM IST

शहडोल। शहडोल नगर पालिका में आज होने वाली बजट परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पार्षदों का कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा.


दरअसल, शहडोल नगर पालिका में आज बजट पास होना था. शहर में विकास कार्यों को लेकर इस बजट को काफी अहम माना जा रहा था, जिसके चलते परिषद की बैठक तो बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में पार्षदों का कोरम ही पूरा नहीं हो सका और बैठक को स्थगित करना पड़ा. वहीं नगर पालिका प्रभारी सीएमओ बृजेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्षदों की उपस्थिति नहीं थी, जिसके बाद कांग्रेसी यह कहकर चले गए की कोरम ही पूरा नहीं हो सका.

शहोडल नगर पालिका में नहीं पास हो सका बजट


नगर पालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप, निगम अध्यक्ष उर्मिला कटारे पर जमकर बरसे. उपाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका में 39 पार्षद हैं. 14 पार्षद जब तक उपस्थित नहीं होंगे परिषद की बैठक आयोजित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि 11 पार्षद ही थे, इसलिए बैठक अवैधानिक होती है. उन्होंने उर्मिला कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सोच दूसरी ओर है तो पार्षद यहां आकर क्या करेंगे. वहीं उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा कि यहां बीजेपी, कांग्रेस नहीं होता बल्कि कोरम पूरा होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details