शहडोल। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला सुर्खियों में रहने वाले कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल का है, जहां एक मासूम को एक्सपायरी डेट की बॉटल चढ़ा दी गई. आनन-फानन में बच्चे को गहन शिशु चिकित्सा इकाई में रखा गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मासूम को चढ़ाया एक्सपायरी डेट की बॉटल मासूम को चढ़ा दी एक्सपायरी डेट की बॉटल
मासूम के पिता ने बताया कि 3 साल के बच्चे को शारीरिक कमजोरी और बुखार की शिकायत के बाद वह उसे कुशाभाऊ ठाकरे के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया था, जहां मासूम को बॉटल लगाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब मासूम के परिजनों ने देखा कि जो बॉटल लगी थी, वो एक्सपायरी डेट की थी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में बवाल कर दिया.
आये दिन सुर्खियों में रहता है जिला अस्पताल
ये कोई पहला मामला नहीं है, जहां ऐसी लापरवाही हुई है. इससे पहले भी यहां कई लापरवाही सामने आ चुकी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.