मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो क्रिकेट सट्टेबाज, लाखों रुपए नकदी के साथ देसी कट्टा जब्त - bookies of cricket have been arrested by the police

शहडोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से लाखों रुपए की नकदी और 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो क्रिकेट सट्टेबाज

By

Published : Sep 21, 2019, 7:02 PM IST

शहडोल। शहर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले दो लोगों को पकड़ा है. दोनों आरोपियों के पास से लाखों रुपए की नकदी और 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो क्रिकेट सट्टेबाज


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कल्याणपुर का रहने वाला लल्लू गुप्ता, और पुरानी बस्ती का मुस्ताक खान, क्रिकेट सट्टा के चुकारे का पैसा लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने बगिया के रास्ते पर चेकिंग करवायी. जहां टाटा नैनो कार में दो लोग आए, जिनकी तलाशी करने पर, सट्टा पर्चियां जो डायरियों में लिखी हुई थी, उनके मोबाइल फोन जिसमें डिटेल्स पैसों का अंकों का बॉल का हिसाब सब कुछ लिखा हुआ था. चेकिंग के दौरान उनके पास से एक लाख 70 हज़ार रुपये, 315 बोर का एक देसी कट्टा, तीन कारतूस जप्त किए गए हैं. इसके अलावा उनकी एक टाटा नैनो कार भी जप्त कर ली गई है.


कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इन दिनों एक विशेष अभियान चल रहा है. जहां पूरे शहर में किसी भी प्रकार का सट्टा चल रहा है, चाहे पर्ची काटकर या फिर क्रिकेट का सट्टा चल रहा हो, उनके खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details