मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन राम तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, फैली सनसनी - Mohan Ram pond

जिला मुख्यालय के मोहन राम तालाब में रविवार को एक युवक की लाश उतराते हुए लोगों ने देखा तो कोतवाली पुलिस की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

The dead body of a young man found in a pond
तालाब में मिली युवक की लाश

By

Published : Oct 26, 2020, 7:26 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय के मोहन राम तालाब में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक तैरती हुई लाश दिखाई दी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर एएसआई एमपी अहिरवार मौके पर टीम के साथ पहुंचे और शव को तालाब से निकलवाकर जांच शुरू की.

कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया है कि सोहागपुर में रहने वाले राजकुमार कोल (35) की लाश मिली है . यह मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त था. ऐसा बताया जा रहा है कि यह दो दिन पहले नहाने आया था, तभी पैर फिसलने से पानी में डूब जाने के कारण इसकी मौत हो गई है. टीआई का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद मर्ग कायम कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details