मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में कमलनाथ के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे भाजपाई, जानिए फिर क्या हुआ ? - नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे

शहडोल जिले के कोतवाली थाने में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप, जयसिंह नगर विधायक जयसिंह मरावी और नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे समेत कई भाजपाई कोतवाली थाने पहुंचे. जहां उन्होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा.

कमलनाथ के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे भाजपाई
कमलनाथ के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे भाजपाई

By

Published : May 26, 2021, 3:29 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति गरमाई हुई है, एक ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बीजेपी को लगातार निशाने पर ले रहे हैं और बयान दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब बीजेपी भी मैदान पर है और लगातार पलटवार कर रही है, इसी के तहत शहडोल जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप, विधायक जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे समेत कई भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ के अभी हाल ही में दिए गए बयानों का विरोध करते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे..जहां उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाने में ज्ञापन सौंपा.

क्या बोले बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल प्रताप

बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भारत के स्वाभिमान पर जो दाग लगाया है, और इस चीनी वायरस को भारत का वायरस बताया है और भारत को बदनाम करने की कोशिश की है, उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी शहडोल और नगर की ओर से सभी लोग कमलनाथ के खिलाफ यहां पर पुलिस में रिपोर्ट लिखाने के लिए आए हैं. हम लोग चाहते हैं कि कमलनाथ को कड़ी से कड़ी सजा मिले और जो देश के गद्दार टाइप के ये जो नेता हैं, और अन्य जो उनके सहयोगी हैं, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, भारत के स्वाभिमान के खिलाफ जो भी बोलेगा उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा खड़ा रहेगा और हम लोग हर मंडल स्तर पर कमलनाथ के खिलाफ रिपोर्ट कराएंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details