शहडोल। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भोपाल से शहडोल पहुंचते ही विधायक शरद कोल ने जिला अस्पताल पहुंचकर खुद जांच कराई और खुद को सेल्फ आइसोलेट करने का फैसला लिया. जांच के बाद जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर डॉ जीएस परिहार विधायक शरद कोल को सामान्य बताया है, जिसके बाद भी शरद कोल ने एतिहातन खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट करने का फैसला लिया है.
विधायक शरद कोल पहुंचे जिला अस्पताल, जांच के बाद सेल्फ आइसोलेशन का लिया फैसला
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भोपाल से शहडोल पहुंचते ही विधायक शरद कोल ने जिला अस्पताल पहुंचकर खुद जांच कराई और खुद को सेल्फ आइसोलेट करने का फैसला लिया.
शरद कोल सेल्फ आइसोलेट
जांच के बाद विधायक शरद कोल ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही विधायक ने कहा की किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. बाहर से आए सभी लोगों को स्क्रीनिंग करानी चाहिए.
बता दें कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है, इससे बचने का बस एक ही तरीका है सावधानी. इसीलिए पूरे देश में 21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. जिले में कोरोना वायरस के इस कदर बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है, किसी भी तरह की कोई चूक नहीं की जा रही है.