मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने नेशनल हाईवे पर रोका प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम काफिला - मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा

सिंहपुर रोड पर प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का काफिला BJP कार्यकर्ताओं ने रोका, जिसके बाद उन्होंने पोंडा नाले की खस्ताहाल सड़क को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.

नेशनल हाईवे पर रोका प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम काफिला

By

Published : Sep 5, 2019, 11:36 PM IST

शहडोल। जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां सिंहपुर रोड के नेशनल हाईवे पर भाजपा के नेताओं ने मंत्री का काफिला रोक कर पोंडा नाला की खस्ताहाल सड़क के बारे में बताया और ज्ञापन भी दिया, जिसके बाद मंत्री ने खस्ताहाल सड़क को सही करवाने का आश्वासन दिया है.

नेशनल हाईवे पर रोका प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम काफिला
मंत्री ओमकार ने खस्ताहाल सड़क को लेकर कहा की उनका इस सड़क से पुराना नाता है, इसके लिए वे धरने पर भी बैठ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब वे शुरुआत में शहडोल आये थे, तभी इस विषय में अधिकारियों से कहा था, लेकिन आरडीसी का भी एक प्रोसेस होता है उस प्रोसेस के बाद ही काम शुरू होता हैं. मंत्री ने कहा कि वे अभी तत्काल ही आरडीसी के अधिकारियों से बात करेंगे.वहीं बीजेपी के सोहागपुर मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया, कि मंत्री जी ने ज्ञापन के मिलने के बाद समस्या के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया है, अगर फिर भी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details