शहडोल।कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो वाकई दिल दहला देती है. एक ऐसा ही सड़क हादसा शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत पंचवटी तिराहे के पास हुआ. जहां एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मारी और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और यह पूरा वाक्य पास में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया. देखिए वीडियो किस तरह से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक बाइक मे सवार स्वास्थ्य कर्मी को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
मौत का लाइव वीडियो, संभलकर भी ट्रक के नीचे पहुंच गया - Health worker died in a road accident
शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत पंचवटी तिराहे के पास हुआ. जहां एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मारी और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
दरअसल शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत एक दर्दनाक घटना हो गई. जहां एक सड़क हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुढार थाना अंतर्गत पंचवटी तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार होकर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत, जो की बिरुहली उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था और किसी शासकीय काम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार जा रहे था, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक बाइक सवार को ठोकर मारते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी लालमणि की मौके पर ही मौत हो गई और जबकि पास में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई.