शहडोल।कभी-कभी कोई ऐसा काम कर जाता है, जिसकी तारीफ किए बगैर कोई रुक नहीं पाता है. हरियाणा का एक युवा जिसे द बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. वो इन दिनों एक विशेष मिशन पर निकला है. अपने इसी मिशन के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर कर रहे हैं. जिसके तहत आज शहडोल जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बात की. उन्होंने बताया कि आखिर उनका ये पूरा मिशन है क्या? वो क्यों कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से चल रहे हैं.
शहडोल पहुंचे द बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया: शहडोल जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में आज द बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया अपने नए मिशन के साथ पहुंचे. जो इन दिनों कश्मीर टू कन्याकुमारी का सफर साइकिल से कर रहे हैं. इसी के तहत आज वह शहडोल जिले तक पहुंचे. जहां वो शहडोल जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कर्मचारी और किसान मौजूद रहे. जहां उनका स्वागत किया गया.
कौन है द बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया:द बाइसिकल मैन ऑफ इंडिया जिनका नाम नीरज कुमार प्रजापति है. ये हरियाणा के रहने वाले हैं. यह इन दिनों 4200 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हुए हैं. मिशन मिलेट फ्रॉम कश्मीर टू कन्याकुमारी के तहत यह कश्मीर के लाल चौक से 1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे वहां साइकिल से चले थे. 31 जनवरी 2024 को शाम 5:00 बजे तक उन्हें कन्याकुमारी पहुंचना है. यह 4200 किलोमीटर का सफर वह साइकिल से ही तय करेंगे.
क्यों कर रहे सफर ?:नीरज कुमार प्रजापति बताते हैं कि वो ये सफर मोटे अनाज के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए कर रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ द मिलेट्स के नाम से घोषित किया गया है. यूनाइटेड नेशंस की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से इसको लेकर वह किसान भाइयों को मिलेट्स की जानकारी दे रहे हैं. जगह-जगह साइकिल से जा रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत वो कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से सफर कर रहे हैं.
वहीं आज वे शहडोल जिले के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. यहां वह किसानों से बात करेंगे, मोटे अनाज के प्रति किसानों को अवेयर करेंगे और मोटे अनाज की खेती करने में किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं. क्या समस्याएं आ रही है कैसे इसमें और वैल्यू एडिशन किया जा सकता है. मोटे अनाज को बढ़ावा कैसे दिया जा सकता है इस बात को लेकर भी वो उन्हें प्रेरित करेंगे.