मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

शहडोल में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल से परेशान किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मुआवजे की मांग की है.

Bhartiya Kisan Sangh demands compensation for wasted crops
भारतीय किसान संघ ने की बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग

By

Published : Mar 16, 2020, 8:33 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसके चलते परेशान किसान सोमवार को खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. जहां भारतीय किसान संघ ने खराब फसलों का सर्वे और क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की है.

भारतीय किसान संघ ने की बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग

किसानों का कहना है कि उनके पास सरकार से गुहार लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है. कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे अलग-अलग गांव के किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. गेहूं, चना, मसूर, अलसी, सरसों सहित सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. परेशान किसानों का कहना है कि अब तो लागत निकलनी भी मुश्किल हो रही है. जिसके चलते भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और फसल के नुकसान के सर्वे और किसानों के क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details