शहडोल। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं बचा है, फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बड़े- बुजुर्ग. सबकी लाइफ इतनी व्यस्त है कि, लोग पुराने प्राकृतिक उपचारों को भूलते जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोग तरह-तरह की बीमारियों की जद में आ जाते हैं. डॉक्टर अरूण सिंह बताते हैं कि त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए धूप लेना बहुत कारगर साबित होता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर तरुण सिंह ने बताया कि, आखिर सूर्य की किरणें सेहत के लिए कितनी कारगर हैं. किस समय का धूप शरीर को क्या फायदा पहुंचाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, और अग्नि. जिसमें अग्नि मुख्य है. अगर लोग धूप बराबर मात्रा में नहीं लेते, तो शरीर में जितनी भी मेटाबॉलिक क्रियाएं होती हैं, वे प्रभावित हो जाती हैं. जिसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है.