शहडोल।शहडोल जिला जंगलों से घिरा हुआ जिला है. यहां कई घने जंगल पाए जाते हैं. साथ ही कई तरह के जंगली जीव भी पाए जाते हैं. शहडोल के कई क्षेत्र ऐसे हैं. जहां कभी भी राहगीरों को वनराज के दर्शन हो जाते हैं, तो कभी भालू का झुंड सामने आ जाता है. एक ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है. जहां शहडोल जिले के एक गांव में भालुओं का पूरा का पूरा एक झुंड ही घुस आया. इसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और फिर गांव वालों ने उन भालुओं को फिर से जंगल की ओर खदेड़ा.
जब गांव में घुसा भालुओं का झुंड:दरअसल इन दिनों शहडोल जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र के बनसुकली गांव के आसपास भालूओं का एक झुंड घूम रहा है. कई बार ग्रामीणों को वो झुंड जंगलों के आसपास दिखा है. गांव के आसपास के क्षेत्र में भी कई ग्रामीणों को दिखा है. जिसके बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन उस वक्त तो ग्रामीण और दहशत में आ गए, जब अचानक ही भालूओं का एक झुंड गांव में घुस आया. जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि समूह में पांच भालू थे. जिसके बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की नजर जब इन भालुओं पर पड़ी तो एक साथ ग्रामीण खड़े होकर हल्ला करने लगे. जिसे सुनकर भालू भी उल्टे पांव भाग खड़े हुए. इसी तरह से हल्ला करते हुए ग्रामीणों ने भालुओं के झुंड को गांव से बाहर निकाला.