मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में घुसा भालू, कुएं में गिरा, रेस्क्यू कर बाहर निकाला - शहडोल कुएं में गिरा भालू

शहडोल के झारोसी गांव में रिहायशी इलाके में भालू देखा गया. भालू गांव के ही एक कुएं में गिर गया था. जिसे वन विभाग की टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

bear fell in shahdol well
कुएं में गिरा भालू

By

Published : Jan 18, 2023, 9:45 PM IST

शहडोल। जिले में आए दिन रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की घुसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. कुछ दिन पहले ही जयसिंहनगर क्षेत्र में एक बाघ रिहायशी इलाके में देखा गया था. अब ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में एक भालू रिहायशी इलाके में घुस गया और कुएं में गिर गया. जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

कुएं में गिरा भालू:शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत यह घटना है. ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारोसी गांव में रिहायशी इलाके में भालू देखा गया, ये भालू गांव के ही एक कुएं में गिर गया था और चीख रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. हालांकि भालू को कुएं में देख ग्रामीण दहशत में थे. कुएं में गिरे हुए भालू का रेस्क्यू ग्रामीण और वन अमले ने मिलकर किया. भालू को देखकर पहले तो ग्रामीण दहशत में थे, लेकिन जिस तरह से वह चीख रहा था, उसे देखते हुए ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. वन अमला सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा. फिर भालू का रेस्क्यू किया.

आए दिन घुसे रहते हैं वनजीवी:इस दौरान भालू को रस्सी बांधकर बाहर खींचा गया. एक तरह से कहा जाए तो देसी जुगाड़ से रेस्क्यू कर भालू को बाहर निकाला गया. उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया गया. जैसे ही गांव के लोगों को ये पता चला कि भालू अब जंगल की ओर चला गया है. ग्रामीणों ने चैन की सांस ली. गौरतलब है कि शहडोल जिले में आए दिन रिहायशी इलाकों में खतरनाक वन्यजीवों के घुसने की खबरें आती रहती है. कभी बाघ रिहायशी इलाकों में विचरण करने लगते हैं और ग्रामीण दहशत में रहते हैं तो कभी भालू रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं. कई बार तो ऐसे खतरनाक वन्य प्राणियों के रिहायशी इलाकों में आ जाने से बड़ी-बड़ी घटनाएं भी हो गई है, जिससे लोग आए दिन परेशान रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details