मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू, जानिए फिर क्या हुआ - Bear enters new campus

शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज के नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात में एक भालू घुस गया. जिसके बाद कुछ समय बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.

Navnarman enters engineering college bears
इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू

By

Published : Dec 12, 2019, 9:09 PM IST

शहड़ोल। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर छतवई ग्राम पंचायत में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैंपस बनकर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक इस नए कैम्पस का शुभारम्भ नहीं हो सका है. वहीं इस नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात में भालू घुस गया. हालांकि थोड़ी देर बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू

कॉलेज में ही रह रहे लाला सिंह ने भालू के पैरों के निशानों को दिखाते हुए कहा कि ये भालू रात में कॉलेज कैंपस में घुसा था. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने भालू को खोजने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्सियों ने बताया कि कुछ देर तक घूमने फिरने के बाद भालू खुद ही चला गया.

लाला सिंह के मुताबिक वो कुछ देर तक बाउंड्री में ही इधर उधर हाथ पैर मारता रहा, बाउंड्री की दीवार में चढ़ने की कोशिश भी, लेकिन आखिरकार वो वापस कैम्पस की झाड़ियों में चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details