शहडोल।गोहपारू वन परिक्षेत्र के बेला गांव में 60 साल का बुजुर्ग भगीरथ जंगल में मवेशी चराने गया था, तभी जंगल में अचानक कहीं से भालू आ गया और उसने वृद्ध पर हमला कर दिया. जब भालू ने हमला किया तो आसपास लोग मौजूद थे, भगीरथ के चीखने-चिल्लाने की आवाज जंगल में मौजूद लोगों ने सुनी और आनन फानन में वहां पहुंचे तो लोगों ने देखा कि भगीरथ पर भालू ने हमला कर दिया है.
मवेशी चराने जंगल गए वृद्ध पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर - Bear attacked
मवेशी चराने गए एक वृद्ध पर अचानक ही भालू ने हमला कर घायल कर दिया. घटना गोहपारू वन परिक्षेत्र के बेला गांव की है. फिलहाल वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से भालू को वहां से भगाया और फौरन एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 108 एंबुलेंस से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है. इलाज जारी है.
अभी हाल ही में जिले के ब्यौहारी ब्लॉक में एक घटना सामने आई थी, जहां तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों के सामने चार बाघ आ गए थे, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, एक चीतल पानी की तलाश में भटक गया था तो कुत्तों ने उसे घायल कर दिया था. अब ये घटना सामने आई है.