शहडोल।औरंगाबाद ट्रेन हादसे प्रदेश के शहडोल जिले के 11 मजदूरों की मौत के बाद उनके घरों में मातम पसरा है. मृतक मजदूरों में 9 मजदूर एक ही गांव के हैं. हादसे के बाद शहडोल जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय बीजेपी विधायक शरद कोल मृतक मजदूरों के गांव पहुंचे. कल इन मजदूरों के शव गांव लाए जाएंगे. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
औरंगाबाद के पास हुए ट्रेन हादसे में मारे गए शहडोल जिले के अंतौली और बैरिहाटोला गांव के है. परिजनों को जब मृतकों की सूचना मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था. पूरा गांव शोक में डूब गया. कलेक्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. जो पैदल भुसावल के लिए निकले थे. जहां से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन उसके पहले ही सुबह हादसे में उनकी मौत हो गई.