शहडोल।जिले में एक ऑडियो के वायरल हो रहा है, जिससे शहडोल के प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया. क्योंकि ये ऑडियो रेत माफिया और गोहपारू रेंजर पुष्पा सिंह के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है. ये ऑडियो लगभग 5 से 7 माह पुराना है, जिसमें एक महिला किसी व्यक्ति से बात करते हुए अवैध खनन के एवज में पैसों की मांग कर रही है. मामला सामने आने के बाद सीसीएफ ने इस ऑडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं और जिसके लिए एक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
ऑडियो की बातचीत
ऑडियो में महिला रेंजर साफ-साफ कह रही है कि ,हमें भी ऊपर तक मैनेजमेंट देखना पड़ता है. ऑडियो में पहले विक्रम नाम का एक व्यक्ति मोबाइल पर रेंजर मैडम से किसी की बात कराता है. शुरुआत से ही रेत के कारोबार को लेकर मैनेज करने की बात चलती है. इस पर एक ओर से कोई महिला अफसर कहती है कि जहां पर उनका कारोबार चलता है, (खदान और स्थान का जिक्र नहीं है) वहां पर उन्होंने पैर तक नहीं रखा जब भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की बात आती है, तो समय रहते सूचित करने की बात भी कही गई है. इस पर दूसरे तफर से कहा जाता है कि जब खदान चालू हुई थी तब भी आपके सहयोग की तारीफ हुई थी. इस समय बड़ी परेशानी है, इसलिए थोड़ा कंप्रोमाइज कर लें.