मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Asian Games 2023: गोल्ड मेडल जीतने के लिए उतरी भारतीय महिला टीम, सेमीफाइनल में शहडोल की बेटी पूजा वस्त्रकार ने बरपाया कहर - Pooja Vastrakar Play Asian Games

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली पूजा वस्त्रकर भी खेल रही हैं और इसमें पूजा वस्त्रकार का जलवा भी देखने को मिला है, सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा वस्त्रकार की घातक गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजी अटैक के सामने टिक नहीं सकी और भारतीय टीम आसानी से फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. पूजा वस्त्रकार ने मैच के पहली गेंद पर विकेट लिया और फिर अपने स्पेल की आखिरी गेम पर भी एक शिकार किया.

Asian Games 2023
एशियन गेम्स 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 1:35 PM IST

शहडोल।चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स खेले जा रहे हैं, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी खेल रही है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए भी अपनी जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हरा दिया, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया और आज 25 सितंबर को एशियन गेम्स महिला क्रिकेट का फाइनल मैच भी खेला जा रहा है.

एशियन गेम्स में गोल्ड के लिए मुकाबला:चीन में चल रहे एशियन गेम्स में इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है, जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को खेला जा रहा है, मैच भारतीय समय अनुसार दिन में 11:30 बजे से शुरू हो गया है. फाइनल मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है, इस मुकाबले पर सबकी नजर हैं क्योंकि इस फाइनल मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतेगी. फिलहाल दोनों ही टीमें इसमें दमदार प्रदर्शन कर रही हैं.

शहडोल की बेटी पूजा वस्त्रकार

एशियन गेम्स में शहडोल की बेटी का जलवा:एशियन गेम्स में 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जहां सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से था. इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने बैटिंग की, जो 51 रन पर ही ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की टीम महज 17.5 ओवर ही खेल सकी, इस दौरान शहडोल की बेटी पूजा वस्त्रकार ने शानदार प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, सबसे अच्छी बात ये रही की पूजा वस्त्रकार ने अपने पहली गेंद पर ही विकेट ले लिया और फिर आखरी गेंद पर भी विकेट हासिल किया और इस तरह से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आसानी से मैच जीत लिया, इस मैच में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 52 रन ठोक दिए और फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली.

Also Read:

इधर श्रीलंका फाइनल में:एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया, जहां श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कर 75 रन बनाए, जिसे 16.3 ओवर में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर की और फाइनल में जगह बना ली. अब आज फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है.

एशियन गेम्स में शहडोल की पूजा ने साबित किया फैसला:बता दें की पूजा वस्त्रकार को एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के रवाना होने से ठीक पहले अचानक ही अंजलि शर्वाणि के स्थान पर स्क्वाड में शामिल किया गया था और अब पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से दिखा दिया कि उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला कितना सही था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details