शहडोल। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में देशभर में यात्री ट्रेनों का सफर बंद कर दिया गया था. वहीं अब फिर से रेलवे कुछ स्पेशल यात्री ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है, लेकिन जिले में इस दौरान एक भी ट्रेन नहीं चल रही थी, जिसके बाद ट्रेनों के संचालन को शुरू करने के लिए यात्रियों की मांग उठ रही थी.
हालांकि कुछ दिन पहले ही शहडोल के लिए एक स्पेशल ट्रेन दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है. वहीं13 अक्टूबर से सारनाथ एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू होने जा रहा है, लेकिन शहडोल जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि 15 अक्टूबर से बलसाड़-पुरी- बलसाड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक परिचालन शुरू होने जा रहा है, यह ट्रेन शहडोल में भी रुकेगी.
रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांगों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 09209/09210 बलसाड -पुरी- बलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. 09209 बलसाड पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर 2020 से बलसाड से चलेगी, इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09210 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 अक्टूबर 2020 से पूरी से चलेगी, इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.