मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ी एक और जान, समय पर इलाज नहीं मिलने पर हुई गर्भवती महिला की मौत - शहडोल जिला अस्पताल में जमकर हंगामा

शहडोल में एक और महिला सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत

By

Published : Oct 24, 2019, 12:39 AM IST

शहडोल।एक गर्भवती महिला की मौत के बाद शहडोल जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है. खैरहा गांव की रहने वाली सुधा गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के परिजनों का कहना है कि सुधा को असहनीय दर्द था, वह बार- बार डॉक्टरों से देखने के लिए गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई देखने नहीं आया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई.

महिला की मौत

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सुधा तड़प रही थी लेकिन किसी ने नहीं सुना. सुधा ने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया, आखिर में महिला की मौत हो गई. जन्म लिए बच्चे की हालत नाजुक है, जो अभी आईसीयू में भर्ती है.

परिजनों ने बताया कि एक महिला से पैसा लेकर उसका ऑपेरशन कर दिया गया. ऐसे में सुधा भ्रस्टाचार और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. फिलहाल परिजनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

होगी मजिस्ट्रियल जांच

अस्पताल में हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीएमएचओ सभी पहुंच गए. जहां एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने मामले को किसी तरह शांत कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच की बात भी कही. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी होगा निश्चित तौर पर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लेकिन सवाल यही उठता है कि कब तक सिस्टम की लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details