शहडोल।एक गर्भवती महिला की मौत के बाद शहडोल जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है. खैरहा गांव की रहने वाली सुधा गुप्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के परिजनों का कहना है कि सुधा को असहनीय दर्द था, वह बार- बार डॉक्टरों से देखने के लिए गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई देखने नहीं आया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई.
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सुधा तड़प रही थी लेकिन किसी ने नहीं सुना. सुधा ने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया, आखिर में महिला की मौत हो गई. जन्म लिए बच्चे की हालत नाजुक है, जो अभी आईसीयू में भर्ती है.
परिजनों ने बताया कि एक महिला से पैसा लेकर उसका ऑपेरशन कर दिया गया. ऐसे में सुधा भ्रस्टाचार और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की भेंट चढ़ गई. फिलहाल परिजनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.