मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - प्रदर्शन

शहडोल में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में ये प्रदर्शन और उग्र होगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 10, 2019, 5:59 PM IST

शहडोल| जिला मुख्यालय में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

आगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन की जिला महासचिव आशा सिंह के मुताबिक उनका ये प्रदर्शन कई मांगों को लेकर है. जिसमें प्रमुख मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी के रूप में नियमित किया जाए. जब तक नियमित नहीं किया जाता तब तक 20 हजार रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए. इसके अलावा सेवा निवृत्त होने के बाद छ: हजार रुपए पेंशन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए.

इन प्रमुख मांगों के अलावा भी इनकी कई मांगें हैं, जिसे लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में ये प्रदर्शन और उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details