शहडोल। देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा में एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां चूल्हे से झोपड़ी में आग लग गई और आग लगने की वजह से करीब डेढ़ साल की मासूम बच्ची की जलने से मौत हो गई है. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि देवलोंद थाना अंतर्गत गाड़ा गांव में एक परिवार गांव से दूर अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रह रहा था.
झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौत - झोपड़ी में आग लगी
शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा में झोपड़ी में आग लगने से एक बच्ची की जलकर मौत हो गई.
झोपड़ी में आग लगी
बाघिन के चंगुल से छह भैसों ने मालिक की बचाई जान
वहीं महुआ बीनने का काम कर रहा था, तभी एक महिला चूल्हे पर खाना बनाने के लिए उसे रखकर झोपड़ी से बाहर महुआ बीनने चली गई. घर में लगभग डेढ़ साल की मासूम बच्ची के अलावा कोई नहीं था. अचानक ही चूल्हे से झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी घास फूस से बनी हुई थी. जिसकी वजह से उसी झोपड़ी के अंदर मासूम बच्ची की जलने से मौत हो गई है.