मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाने के ASI और आरक्षक पर गंभीर आरोप, एसपी ने किया लाइन अटैच - शहडोल पुलिस अधीक्षक कार्यालय

पपौंध थाना के एएसआई और आरक्षक पर मारपीट का आरोप. पीड़ित के आरोप के बाद जांच एसडीओपी ब्यौहारी को सौंपी गई.

Victim family reached the police station
थाने पहुंचा पीड़ित परिवार

By

Published : Mar 4, 2021, 6:58 PM IST

शहडोल।पपौंध थाने के एएसआई और आरक्षक पर पीड़ित शिव प्रसाद साहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले एएसआई महेंन्द्र पांडे और आरक्षक अशोक सिंह ने चोरी के इल्जाम में उनके साथ मारपीट की. इसके अलावा उन्होने बाद में कुछ और लोगों के साथ मिलकर मारपीट की. इसकी शिकायत मिलते ही एसपी ने एक्शन लेते हुए तुरंत एएसआई और आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया.

एएसआई और आरक्षक पर गंभीर आरोप
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक पीड़ित अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले एएसआई और आरक्षक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की है. थाना पपौंध में इनका मेडिकल भी हुआ. थाना प्रभारी पपौंध से मेरी बात भी हुई है. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार इसकी जांच एसडीओपी कर रहे हैं. पीड़ित का प्रकरण हमने देखा है.

एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य

फिर सुर्खियों में शहडोल जिला अस्पताल, नाली में मिला नवजात का शव

एएसआई और आरक्षक लाइन अटैच
शिकयत मिलने पर एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने तत्काल पपौंध थाने के एएसआई महेंन्द्र पांडे और आरक्षक अशोक साहू को लाइन अटैच कर दिया. इसकी जांच एसडीओपी ब्यौहारी को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details