शहडोल। लोकसभा चुनाव करीब आते देख प्रदेश की सियासी फिजा बदलने लगी है. जहां एक ओर विधानसभा चुनाव में मात खा चुकी बीजेपी लोकसभा चुनाव के वक्त ताकत दिखाना चाहती है, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता में बैठी कांग्रेस प्रदेश में एक बार फिर अपना परचम लहराने की तैयारी में जुटी हुई है. 6 मार्च को शहडोल में होने वाली सीएम कमलनाथ की सभा से भी कांग्रेस मिशन लोकसभा की तरफ एक कदम बढ़ाने की कोशिश में है.
इससे पहले सीएम कमलनाथ उमरिया में भी कोल समाज के सम्मेलन में आए थे. इससे लगता है कि कांग्रेस की नजर शहडोल संभाग के आदिवासी वोटर्स पर है. गौरतलब है कि शहडोल में विधानसभा की 8 सीटें हैं, जिनमें से 4 पर बीजेपी तो 4 पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में कांग्रेस की पूरी कोशिश होगी कि सत्ता में रहने के बाद वो लोकसभा के मुकाबले में यहां मात न खाए. सीएम कमलनाथ के शहडोल दौरे को इसी कोशिश से जोड़ कर देखा जा रहा है.