शहडोल।शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक युवक ने पहले एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बनाए. इसके कुछ समय बाद महिला ने उस युवक पर साथ रहने का दबाव डाला. इससे परेशान युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. ब्यौहारी पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है.
पति मुंबई कमाने गया था :जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा की रहने वाली माया पटेल का पति 6 माह पहले मुंबई कमाने के लिए चला गया था. इस दौरान मायके के पास ही रहने वाले सोनू उर्फ नरेंद्र पटेल से माया का प्रेम प्रसंग हो गया. कुछ दिनों बाद ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. इसके बाद दोनों में बिना रोकटोक नजदीकियां दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगीं. युवक के प्यार में दो बच्चों की मां माया इस कदर बहकी कि उसने सबको छोड़कर सोनू के साथ रहने का मन बना लिया. वह सोनू पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी, जो सोनू को नागवारा गुजरने लगा.