मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Weather Report: कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश के आसार, जानिए मौसम रिपोर्ट - शहडोल तापमान

शहडोल मौसम विभाग ने शनिवार को रिपोर्ट जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश (rain in shahdol) के आसार जताए हैं.

rain in shahdol
शहडोल में बारिश

By

Published : Dec 25, 2021, 9:31 AM IST

शहडोल। पिछले कुछ दिनों से अचानक ही जो मौसम ने करवट बदली है, उसने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. टेंपरेचर बहुत ज्यादा डाउन हो जाने से लोग अलाव के सहारे समय गुजारते नजर आ रहे हैं. अब मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश (rain in shahdol) के भी आसार जताए गए हैं. जानिए अगले 5 दिन का मौसम रिपोर्ट कैसा रहने वाला है.

आसमान में छाए रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान उन्हें मिले हैं, उसके मुताबिक जिले में अगले 5 दिनों के दौरान बादल छाए रहने एवं 29 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान (shahdol temperature) 27 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

सुबह के समय आर्द्रता 63 से 82% और दोपहर में 29 से 35% तक रहने की उम्मीद है. हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 5.0 से 6.0 किलोमीटर प्रति घंटा औसत गति से चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि शहडोल जिले के कुछ क्षेत्रों में 29 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ठंड का कोहराम जारी
पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड (shahdol winter season) पड़ रही है. शीतलहर भी लगातार चलती रहती है, जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल है. शाम होता ही लोग अलाव के सामने नजर आने लगते हैं. इतना ही नहीं दिन में भी लोग स्वेटर और मफलर में ही रहते हैं.

MP में लगेगा लॉकडाउन! कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने दिए लॉकडाउन के संकेत

अचानक आए इस ठंड को लेकर लोगों का कहना है कि पहले इतनी ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही थी, लेकिन अचानक ही पिछले दो-तीन दिनों से जो मौसम ने करवट बदली और उससे ठंड बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को सर्दी खांसी जैसे मौसमी बीमारियां हो रही हैं. जिला अस्पताल में भी ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details