शहडोल। शहर में गणेश चतुर्थी के त्योहार के लिए बाजारों में रौनक दिखने लगी है. गली गली चौक चौराहों में गणेश भगवान की मूर्तियों की दुकानें भी सज गई हैं. जिसको लेकर प्रशासन लगातार लोगों ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए जागरुक कर रहा है.
शहडोल:ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित करने प्रशासन कर रहा लोगों को जागरुक - Pollution Control Board Shahdol,
शहडोल में गणेश उत्सव के त्यौहार की तैयारियां शुरु हो गई है.जिसको लेकर प्रशासन लोगों का लगातार ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए जागरुक कर रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी ईको फ्रेंडली मूर्ति स्थापित करने को लेकर गणेश चतुर्थी से पहले पूरी तरह से एक्टिव है, क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने बताया कि उनकी टीम ने कुछ स्कूलों में ईको फ्रेंडली गणपति बनाने की ट्रेनिंग दी है, जहां बच्चों में खासा उत्साह भी देखने को मिला, संजीव मेहरा कहते हैं कि कच्ची मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए वो लगातार लोगों को अवेयर कर रहे हैं
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि वो ईको फ्रेंडली गणपति बनाने को ट्रेनिंग के साथ प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनने वाली मूर्तियों के साइड इफेक्ट के बारे में भी लोगों को जागरुक कर रहे है.