मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूदखोरों के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर - शहडोल पुलिस

सुदखोरों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाया.

Bulldozer on illegal colony
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

By

Published : Apr 6, 2021, 8:50 AM IST

शहडोल। शहडोल पुलिस ने पिछले कुछ दिन से सूदखोरों पर कड़ा एक्शन लिया है. इसी कड़ी में कई सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले उन्हें जेल भेजा फिर उनके अवैध आशियाने पर बुलडोजर भी चला रही है. इस घटना के बाद सूदखोरों के बीच हड़कंप मच गया है.

अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर

सूदखोरों के अवैध आशियाने पर प्रशसासन का बुलडोजर

एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने सूदखोरों के खिलाफ आपरेशन शंखनाद अभियान चलाकर 6 से अधिक सूदखोरों पर कार्रवाई की है. इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम, पासबुक, हस्ताक्षर युक्त चेक और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. इतना ही नहीं सूदखोरों के चंगुल में फंसने वाले लोगों के समस्याओं को सुलझाते हुए शिविर भी लगाया गया, जहां सूदखोरों से पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना गया.

शाजापुर: प्रशासन का चला बुल्डोजर, 34 अतिक्रमण तोड़े

मामले में जिन सूदखोरों ने शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर अपना आशियाना या फिर दुकान बनाया था पुलिस ने उनके अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details