शहडोल।जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामना आया है. जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पहले महिला को लेकर उसके पति के सामने अवैध संबंध की अफवाह फैलाई जाती है और बाद में पति-पत्नी में झगड़ा कराया जाता है और फिर उस महिला को 5 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है. जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस आरोपी को आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.
पड़ोसी ने पति-पत्नी के बीच विवाद कराकर महिला को बनाया बंधक, पांच दिनों तक किया यौन शोषण
महिला को लेकर उसके पति के सामने अवैध संबंध की अफवाह फैलाई जाती है और बाद में पति-पत्नी में झगड़ा कराया जाता है और फिर उस महिला को 5 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
क्या थी घटना
दरअसल अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 साल की एक महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में ही रहने वाले मकसूद अहमद नाम के व्यक्ति ने पहले तो खुद उसके पति के पास जाकर खुद के साथ अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाया और पति पत्नी के बीच विवाद करा दिया. फिर इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी जबरन उसे अपने घर के पास वाली बाड़ी ले गया औरर उसके साथ 5 दिन तक जबरन दुराचार करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को इस बात की धमकी देता रहा कि वह इस मामले की जानतकारी किसी को ना बताएं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.