शहडोल(Shahdol)। जिला मुख्यालय के केनरा बैंक में नकली नोट जमा करने आए युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.पुलिस ने युवक के पास से करीब पांच- पांच सौ के 53 नकली नोट बरामद किए है.पुलिस को और भी लोगों के शामिल होने का शक है जिनकी तलाश की जा रही हैं.
नकली नोट जमा करते रंगे हाथ पकड़ाया युवक
कोतवाली थाना अंतर्गत केनरा बैंक में खाता धारक नवनीत खण्डेलवाल शहडोल ब्रांच में अपने खाते में 85 हजार रूपए जमा करने आया था. इस दौरान करीब 500 रूपए के 53 नोट नकली पाए गए. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि केनरा बैंक शहडोल की शाखा में एक व्यक्ति नवनीत खंडेलवाल कैश जमा करने आया है. रुपए जमा करने के दौरान केनरा बैंक को आशंका हुई की इसमें कुछ नकली नोट हैं जिसके बाद बैंक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.