शहडोल। 2 करोड़ के गांजे के मुख्य आरोपी को अमलाई पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिनों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ रूपए का गांजा बरामद किया था. जिसके बाद मुख्य आरोपी की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
शहडोल: 2 करोड़ रुपए का गांजा ट्रक में ले जाने वाला आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार - Shahdol Ganja smuggler arrested
शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ के गांजे के मुख्य आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी की कई दिनों से तलाश कर रही थी.
![शहडोल: 2 करोड़ रुपए का गांजा ट्रक में ले जाने वाला आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार Chief accused of 2 crore hemp arrested from Orissa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8621763-9-8621763-1598847375010.jpg)
दरअसल अमलाई पुलिस बीते कई दिनों से अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 13 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी गाड़ी और एक छोटे ट्रक में करीब दो करोड़ का गांजा बरामद किया था.
साथ ही दो आरोपी दीपू सिंह और रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार किया था. वहीं गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी राहुल उर्फ स्वाधीन खाटुआ फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एक टीम का गठन किया था, इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओडिशा के संबलपुर जिले के गोपाल बिहार धानुपाली गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.