Aaj Ka Lucky Rashifal: इस राशि के जातक आज लगाएं पीला चंदन, अच्छा बीतेगा दिन! - आज की चौघड़ियां
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक आज के लकी राशिफल मेष राशि, मिथुन राशि और सिंह राशि हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ-
Etv Bharat
By
Published : Mar 3, 2023, 7:35 AM IST
शहडोल।3 मार्च यानी आज के लकी राशिफल में बताएंगे कि आखिर उन तीनों ही राशिफल के जातकों के लिए कैसा रहेगा समय. क्या करें क्या ना करें, किस तरह से बीतेगा दिन और किस तरह के करें उपाय, जिससे भाग्य आपका साथ दे. जानिए ज्योतिषाचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री से-
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो 3 मार्च मतलब आज के दिन मेष राशि वाले जातकों का समय अच्छा चल रहा है, आपके घर में धन आगमन का योग बन रहा है. घर परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा, खुशनुमा माहौल रहेगा. भाइयों में आपसी प्रेम व स्नेह बना रहेगा, सभी लोग घर में आनंद के साथ जीवन व्यतीत करेंगे. आपके हर कार्य सधेंगे, परंतु मेहमानों व रिश्तेदारों में धन खर्च होने के योग जरूर हैं. व्यापारी वर्ग प्रफुल्लित रहेगा, कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है.
मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भी 3 मतलब आज अति उत्तम समय रहने वाला है, इन्हें भी सफलता के पुण्य अवसर प्राप्त होंगे, इनका भी दिन अति उत्तम रहेगा. इस अवधि में आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्य पूर्ण होंगे, बड़ो व गुरुजनों की सेवा अवश्य करें, जिससे उनका भी मान सम्मान बना रहे. साथ ही आपके परिवार के ऊपर आशीर्वाद भी बना रहे सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो, 3 मार्च मतलब आज सिंह राशि वाले जातकों का समय शानदार प्रफुल्लित और आनंदित कर देने वाला रहेगा, इनके लिए भी अति उत्तम समय रहने वाला है. व्यापारी वर्ग को भी उत्तम धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, पारिवारिक शांति का अनुभव होगा. सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, मेहमान का आगमन होगा. कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, विद्यार्थी लोग पीला चंदन का टीका लगाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करें.