Aaj Ka Lucky Rashifal: कैसा है किस्मत कनेक्शन, किस पर होगी धन वर्षा, जानिए आज का लकी राशिफल - astrology today in hindi
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 8 मार्च का लकी राशिफल मेष राशि, कर्क राशि और सिंह राशि वाले जातकों के लिए है. आइए जानते हैं आज किसे मिल रहा भाग्य का साथ और कौन रहेगा दिन भर परेशान.
आज का लकी राशिफल
By
Published : Mar 8, 2023, 7:23 AM IST
Aaj Ka Lucky Rashifal:ग्रहों की जब चाल बदलती है तो बहुत कुछ बदल जाता है. आज के लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उन तीनों ही राशि के जातकों में किसी राशि के जातक के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय है, कहीं फायदा हो रहा है तो कहीं नुकसान भी है, तो किसी राशि के जातक के लिए सब कुछ अच्छा होने वाला है. क्या कहता है आज का राशिफल जानिए ज्योतिषाचार्य से.
मेष राशि- आज के लकी राशिफल में मेष राशि की बात करें तो मेष राशि के जातक अगर यात्रा करना चाह रहे हैं, और अगर अकेले यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा सुखद रहेगी. लेकिन अगर परिवार के किसी सदस्य के साथ यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा तनाव हो सकता है, जिसके लिए तैयार रहें. धन को लेकर भाग्य आज आपका मध्यम रहेगा. करियर में ऑफिस के किसी सदस्य की सलाह की सख्त जरूरत होगी. लेकिन आज जो पैसे की कमाई होगी उसे लेकर ज्यादा अति उत्साहित ना हों. कोशिश करें कि उस पैसे को सही जगह पर इन्वेस्टमेंट करें स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
कर्क राशि-कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन इनके लिए मिलाजुला रहेगा. यात्रा के लिए तो दिन शुभ है, लेकिन करियर में ऑफिस के किसी व्यक्ति से पैसे उधार ना लें और ना ही कहीं बड़ा निवेश करने की सोचें. ना ही कुछ आज खरीदें, खासकर कर्ज लेकर तो ऐसा बिल्कुल भी न करें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है. आज अपने पैसों को बचाने पर ध्यान लगाएं, ऑफिस में भी आज थोड़ा तनाव हो सकता है. परिवार के बीच में रहे और परिवार के किसी ऐसे सदस्य को कॉल करें, जिससे आप लंबे समय से बात नहीं किए हैं. स्वास्थ्य को लेकर आपको अधिक नींद लेने की जरूरत है. हालांकि आर्थिक स्थिति के तौर पर देखें तो आपको भाग्य का साथ मिलता नजर जरूर आ रहा.
सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो इनके लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा. पैसों के मामले में बृहस्पति आपको बहुत अच्छी ऊर्जा भेज रहा है. भाग्य आपका साथ देगा, अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. करियर की बात करें, ऑफिस की बात करें तो हमेशा की तरह आपका सब कुछ ठीक चल रहा है. आप तनाव भी नहीं महसूस कर रहे हैं और आज ऑफिस में आपका खुशनुमा दिन बीतेगा. आज आप अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे, स्वास्थ्य भी आपका बहुत अच्छा है. स्वास्थ्य आपका ठीक है लेकिन सिर दर्द की शिकायत शाम तक हो सकती है. अगर लंबे समय से कोई बड़ा फैसला करना चाह रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है.