शहडोल। आज के लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उनमें से दो के लिए समय पक्ष का है. इनके आस-पास खुशियां रहने वाली हैं, वहीं, एक राशि के जातकों को मेहनत कर अपने काम बनाने होंगे. तो क्या कहता है आज का लकी राशिफल, कैसा रहेगा इन तीन राशियों का किस्मत कनेक्शन, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो उनके लिए दिन खुशनुमा रहने वाला है. वाणी में मधुरता बनी रहेगी. सभी लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और हर तरफ से तारीफ मिलेगी. धन आगमन बना रहेगा. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आपसी सौहार्द और प्रेम-व्यवहार बना रहेगा.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है. खुद में भी संतुलन बनाकर रखना होगा, जिससे किसी का दिल न दुखे. धन का आगमन बना रहेगा. नौकरीपेशा लोग अपने अधिकारियों की बातों का समयानुसार मान रखें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. व्यापारी वर्ग को परिश्रम करना पड़ सकता है, फिर भी धन की प्राप्ति होती रहेगी. अधिक परेशानी का सामना नहीं करना होगा.
तुला राशि के जातकों के लिए खुशनुमा दिन, धनु के बनेंगे सभी काम, जानिए आज का लकी राशिफल - कैसा है किस्मत कनेक्शन
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, 27 से 29 मार्च के बीच तुला राशि का समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है जबकि वृश्चिक राशि के लिए यह मेहनत लाया है. धनु राशि के जातकों की बात करें तो इस दौरान उनके सारे काम बनते दिखाई दे रहे हैं.
आज का लकी राशिफल
Must Read: ये भी जरूर पढ़ें
- Aaj Ka Panchang 27 March: सर्वार्थ सिद्धि योग में बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज की शुभ चौघड़िया
- Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, मां कात्यायनी की करें आराधना
- Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद
धनु राशि- धनु राशि वाले जातकों का समय अति उत्तम रहने वाला है. समयानुसार सभी काम पूरे होंगे. व्यवसायी वर्ग को उत्तम धन प्राप्ति के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. किसी को उधार देने से बचें ताकि आपसी मतभेद न हों. विद्यार्थी भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें ताकि उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहे और मनोवांछित सफलता प्राप्त हो सके.