मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aaj Ka Lucky Rashifal: जानिये आज का लकी राशिफल, किसकी खुलेगी किस्मत, किसे रहना है सावधान - आज का लकी राशिफल

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार 23 मार्च से 25 मार्च के बीच कर्क राशि, सिंह राशि एवं कन्या राशि वाले जातकों की बात करें, तो इन तीनों ही राशि वाले जातकों के लिए बेहतर समय रहेगा, लेकिन कुछ को सावधान रहना पड़ेगा.

Aaj Ka Lucky Rashifal
आज का लकी राशिफल

By

Published : Mar 23, 2023, 7:12 AM IST

Aaj Ka Lucky Rashifal- 23 मार्च 2023:आज के लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात कर रहे हैं वो हैं कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि. इनमें से कुछ राशि के जातकों के लिए जहां बेहतर समय है, तो किसी राशि के जातक को सावधान रहना है, किसी को अपने गुस्से पर कंट्रोल करना है, तो किसी को धन के निवेश में सावधानी बरतनी है. आखिर इन तीनों ही राशि के जातकों के लिए क्या कुछ रहेगा खास, कहां रहना है सावधान और कहां होगा बेहतर समय जानिए ज्योतिषाचार्य से...

कर्क राशि-आज के लकी राशिफल में कर्क राशि के जातकों की बात करें, तो कर्क राशि वालों को आज घर और अपने ऑफिस का कुछ दबाव गुस्से में ला सकता है, जो आपके चेहरे पर दिखेगा. अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढंग से व्यवहार करें. अगर आप ऐसा नहीं करते तो, आपकी नौकरी भी जा सकती है और बड़ा नुकसान हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. आज लोग आपकी जमकर तारीफ करेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. Prem Rashifal 23 March: इन राशियों की लव लाइफ रहेगी खास, इस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर
  2. 23 MARCH 2023 AAJ KA RASHIFAL: मेष राशि वाले घर से बाहर निकलते समय करें ये काम, होगा धन लाभ, जानिये बाकी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन
  3. Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद
  4. March 2023 Festival: रामनवमी, रमजान, जानें महीने के सभी व्रत-त्योहार

सिंह राशि-सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो दिन बेहतर रहेगा, आज आप आने आप खाली समय का आनंद उठा सकेंगे, कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित होगा. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें, नहीं दिक्कत हो सकती है. दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें. काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है. आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं. आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं, लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते.

कन्या राशि-कन्या राशि वाले जातक आपके लिए आज बेहतर दिन रहेगा, अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग खुला रहेगा. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गई लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. किसी से अचानक हुई एक मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. कुल मिलाकर आज इस राशि के जातकों के लिए बेहतर समय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details