Aaj Ka Lucky Rashifal: इन 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, जानिए क्या कहता है आज का लकी राशिफल - आज का लकी राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार आज का लकी राशिफल 3 राशियों के लिए खुशियां लेकर आया है. तो आइए जानते हैं आज किन राशि के जातकों की खुलने वाली है किस्मत.
आज का लकी राशिफल
By
Published : Mar 21, 2023, 7:59 AM IST
शहडोल।आज जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, तीनों ही राशि के जातकों के लिए मिलाजुला समय रहेगा. किसी के लिए कहीं लाभ है तो, किसी को कहीं हानि है. किसी को कहीं सावधान रहना है तो, कहीं धन लाभ होता नजर आ रहा है. आखिर क्या कहता है आज का ज्योतिष शास्त्र, जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-
कर्क राशि:कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन इनके लिए आर्थिक तौर पर इनके जीवन में आज सुधार होगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे यह अपने कई दिनों से लंबित बिल को चुका सकेंगे. आज आप हो चुकी है उधारी, चुका सकेंगे. आज कोई ऐसी बात होगी कि आपके दिल का भी बोझ हल्का हो जाएगा, जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें जॉब पाने के लिए थोड़ी अधिक मेहनत की जरूरत है. मेहनत करके ही आप परिणाम पा पाएंगे, लेकिन यह बात जरूर ध्यान रखें कि खाली समय का सदुपयोग करें क्योंकि आज आप इस समय का दुरुपयोग भी कर सकते हैं. इस वजह से आपका मूड भी खराब हो सकता है.
सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो इनके लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा, ज्यादातर चीजें आज के दिन आपके मन मुताबिक ही होंगी. धन लाभ के भी योग हैं, लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा ना हो जाए कि आप अपनों से ही रिश्ता खराब कर लें. घर परिवार में सामाजिक गतिविधियां होंगी, खुशी का माहौल रहेगा. आप इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलेंगे, यह दिन आपके लिए बहुत खास रहेगा. पूरा दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे, जिसका आप सदुपयोग करें. आज आप लोगों के ध्यान के केंद्र में रहेंगे, आज आपको किसी काम की वजह से पुरस्कार भी मिलेगा और तारीफ भी काफी होगी.
कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों की बात करें इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. ऑफिस में जो आप लगातार ओवरटाइम कर रहे थे, एनर्जी में जो कमी आ रही थी, जूझ रहे थे आज फिर वैसे ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. किसी करीबी रिश्तेदारों के घर आना-जाना आपकी आर्थिक स्थिति को भी बिगाड़ सकता है, पढ़ाई के नाम पर घर से ज्यादा देर तक बाहर रहना, आपके पेरेंट्स को गुस्सा दिला सकता है और आप उनके गुस्से के शिकार भी हो सकते हैं. करियर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना खेलना कूदना है, इसलिए करियर पर फोकस करें.