Aaj Ka Lucky Rashifal: आज बढ़ेगी सैलरी, इस राशि वाले निवेश करने से पहले रखें सावधानी!
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए आज का लकी राशिफल कि किस राशि वाले को आज निवेश करने से बचना चाहिए, तो किस राशि के जातकों की बढ़ सकती है सैलरी.
लकी राशिफल
By
Published : Mar 17, 2023, 7:18 AM IST
शहडोल।आज की लकी राशिफल में जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं, उनमें से एक राशि के जातक के लिए बहुत ही उत्तम समय है भाग्य भी साथ देता नजर आ रहा है, करियर में भी सब कुछ अच्छा चल रहा है और आज सैलरी भी बढ़ सकती है. इसके अलावा 2 राशिफल ऐसे हैं जिनके लिए उतार-चढ़ाव वाला समय है, कुछ जगहों पर तो दिन अच्छा रहेगा तो कुछ जगहों पर संभल कर रहना होगा. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से कि क्या कहता है आपका आज का लकी राशिफल.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए अति उत्तम रहने वाला है. आज का दिन आपके लिए ढेर सारी शुभता लेकर आ रहा है, किसी अजनबी के लिए आज कुछ अच्छा करेंगे. साथ ही आर्थिक रूप से भी चीजें आपकी बेहतर होती जा रही है, व्यापार में भी फायदे नजर आ रहे हैं. साथ ही व्यापारी वर्ग के सामने आज निवेश का एक नया अवसर भी आ सकता है, बस आप फोकस यह करें कि आपका टारगेट क्या है. आज आप यात्रा करते समय कोशिश करेंगे कि आपकी यात्रा सस्ते में हो जाए और इसके लिए अलग से प्रयास भी करेंगे. आप अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रख रहे हैं, लेकिन कोशिश करें कि अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अगर दिक्कत आती है तो डॉक्टर को दिखाने से परहेज न करें.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय रहेगा, अगर इस राशि के जातक जमीन जायदाद या शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज कोशिश करें कि इससे बचे. हालांकि आपका करियर बढ़िया चल रहा है, नौकरी पेशा लोगों की बात करें तो कार्यस्थल पर भी अच्छा माहौल है. आपके जो बॉस है, वह आपसे बात करना चाहेंगे और यह बहुत ही गंभीर बातचीत भी हो सकती है. साथ ही अच्छी खबर आपके लिए यह है कि आज आपकी तनख्वाह भी बढ़ सकती है, किसी ऐसी जगह की यात्रा पर आज आप कर सकते हैं जिसके बारे में लंबे समय से आप सोच रहे थे और हो नहीं पा रहे था. स्वास्थ्य के मामले में आज आप स्वस्थ महसूस करेंगे, भगवान गणेश को दूर्वा और पुष्प चढ़ाएं और ध्यान लगाएं तो मन शांत रहेगा और दिन शुभ होगा.
धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो धनु राशि वाले जातकों के लिए आज जीवन साथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा, जो थोड़ा बहुत मनमुटाव चल रहा था वह भी शांत रहेगा और माहौल अच्छा बनेगा. हालांकि आज कई जगहों पर उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ेगा, करियर की बात करें तो नौकरी या कार्यक्षेत्र में आज आपको काफी सावधान रहना है. आज आपको कार्यक्षेत्र में सभी धन बुद्धि और ज्ञान की आवश्यकता पड़ेगी, कोशिश करें कि बड़बोला पन न दिखाएं किसी से बहुत ज्यादा ना बोले शांत रहने की कोशिश करें लोगों की सुनें नहीं तनाव का माहौल बन सकता है. आज आपका मन किसी ऐसी जगह पर घूमने का करेगा, जहां ऐतिहासिक धरोहर बनी हुई हैं. नई-नई विरासत स्थलों को देखने का मन करेगा और हो सकता है कि आप यहां यात्रा का प्लान भी कर लें, भगवान भोलेनाथ की आराधना करें और ध्यान लगाएं तो दिन शुभ होगा और जो कार्य बिगड़ रहे हैं वह भी बनेंगे.