मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में सिस्टम से परेशान युवक ने लगाई फांसी, जमीन विवाद को लेकर सुनवाई नहीं होने से था परेशान

शहडोल जिले में एक ग्रामीण द्वारा सरकारी कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया. युवक द्वारा की गई शिकायत पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया.लेकिन समय रहते युवक को बचा लिया गया.

Young man tried to die
युवक ने की जान देने की कोशिश

By

Published : May 19, 2021, 8:06 PM IST

शहडोल। जिले में तहसील कार्यालय में ग्रामीण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल शहडोल जिले के जय सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसील के परिसर में लगे एक पेड़ पर ही ग्रामीण आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया. ग्रामीण ने सरकारी सिस्टम से नाराज होकर ये कदम उठाया था. गनीमत ये रही के समय रहते ग्रामीण को बचा लिया गया.

राजस्व विभाग के रवैये से युवक था परेशान

युवक का नाम मोतीलाल साहू है जो ग्राम कनाड़ी का रहने वाला है. युवकराजस्व विभाग के उदासीन रवैये से परेशान हो गया था. विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर नाराज युवक ने कार्यालय में लगे महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.लेकिन समय रहते उसे रोक लिया गया और अनहोनी होने से बच गई.

जमीनी विवाद का मामला

जमीनी विवाद की वजह से युवक कार्यालय के चक्कर काट रहा था. ग्रामीण का आरोप है कि जमीन पर तहसील स्थगन के बावजूद कुछ लोग उस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और वहां निर्माण कार्य करा रहे हैं. तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिसके बाद शख्स ने आत्मघाती कदम उठाया.बता दें कि इस जमीनी विवाद का मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details