शहडोल। जिले में तहसील कार्यालय में ग्रामीण द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल शहडोल जिले के जय सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसील के परिसर में लगे एक पेड़ पर ही ग्रामीण आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया. ग्रामीण ने सरकारी सिस्टम से नाराज होकर ये कदम उठाया था. गनीमत ये रही के समय रहते ग्रामीण को बचा लिया गया.
राजस्व विभाग के रवैये से युवक था परेशान
युवक का नाम मोतीलाल साहू है जो ग्राम कनाड़ी का रहने वाला है. युवकराजस्व विभाग के उदासीन रवैये से परेशान हो गया था. विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर नाराज युवक ने कार्यालय में लगे महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.लेकिन समय रहते उसे रोक लिया गया और अनहोनी होने से बच गई.
जमीनी विवाद का मामला
जमीनी विवाद की वजह से युवक कार्यालय के चक्कर काट रहा था. ग्रामीण का आरोप है कि जमीन पर तहसील स्थगन के बावजूद कुछ लोग उस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और वहां निर्माण कार्य करा रहे हैं. तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जिसके बाद शख्स ने आत्मघाती कदम उठाया.बता दें कि इस जमीनी विवाद का मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है.