शहडोल।आखिरकार लंबे समय के बाद शहडोल जिले में आज से एक और स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली है. सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग और दुर्ग से छपरा के लिए चलेगी. वह आज रात में करीब 11:30 बजे के करीब शहडोल जिले से गुजरेगी तो वही 15 अक्टूबर से एक और साप्ताहिक स्पेशल यात्री ट्रेन की शुरूआता होने वाली है.
शहडोल में चलेगी स्पेशल ट्रेन जबकि अमरकंटक एक्सप्रेस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है. ऐसे में अगर इन ट्रेनों में सफर करने से पहले नियमों की जानकारी होना जरूरी है. 14 अक्टूबर से दुर्ग से छपरा के लिए सारनाथ एक्सप्रेस फिर प्रस्थान करेगी. जो शहडोल रेलवे स्टेशन में तड़के 3:30 बजे पहुंचेगी. इतना ही नहीं 15 अक्टूबर से जिले को एक और स्पेशल सुपरफास्ट साप्ताहिक यात्री ट्रेन की सौगात मिल गई है.
पुरी सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन जो कि 15 अक्टूबर से चलेगी. लंबे समय बाद शहडोल रेलवे स्टेशन को ट्रेनों की सौगात मिलने के बाद स्टेशन पर चहल-पहल देखने को मिल रही है. लोग स्टेशन में टिकट बुकिंग के लिए पहुंचने लग गए हैं.
इन नियमों का करें पालन
- सभी यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन छूटने के 90 मिनट पहले पहुंचना होगा.
- मास्क पहनकर ही स्टेशन पर आना होगा.
- स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
- स्टेशन पर बैरिकेटिंग लगाए गए हैं.
- बिना कंफर्म टिकट के यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री नहीं मिलेगी.
- यात्रियों को स्टेशन के बाहर छोड़कर परिजनों को वापस जाना पड़ेगा.
पिछले 7 माह से रेलवे स्टेशन शहडोल में सन्नाटा पसरा था, उसकी वजह थी कि ट्रेनों का आवागमन बंद था. लेकिन अब जब एक बार फिर से धीरे-धीरे स्पेशल यात्री ट्रेनों की सुविधा मिलने लगी है. शहडोल निवासियों को उम्मीद है कि यात्री ट्रेनें यहां से निकलेंगी क्योंकि सफर करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.