मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान - आत्महत्या की कोशिश

धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति लंबे समय से अपनी बीमारी के चलते एक शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया.

A person troubled by illness strangled and attempted suicide
बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Apr 10, 2020, 9:27 PM IST

शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-2 के रहने वाले 36 साल के सुरेश कोल लंबे समय से पेट की समस्या से जूझ रहे थे. काफी इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था, जिसके बाद आज लाचार और बेबस होकर उसने रेजर ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जैसे ही इस बात की जानकारी धनपुरी पुलिस को मिली, तुरंत ही आनन फानन में धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल सुरेश को इलाज के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई, जहां डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया.

सुरेश कोल पहले ईंटा गारा का काम करता था, जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और वो पेट की समस्या से ग्रसित हो गया. जिसके कुछ दिन बाद ही पत्नी भी अपने एक छोटी बेटी को लेकर सुरेश कोल का साथ छोड़कर मायके चली गई, तब से कच्चे औऱ जर्जर मकान में सुरेश कोल अकेले ही किसी तरह से अपने जीवन के दिन काट रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले ही उसके पेट की तकलीफ ज्यादा ही बढ़ गई, और वह खुद को अकेला और लाचार महसूस करने लगा. जिसके बाद उसने मरने का फैसला किया. लेकिन समय रहते पुलिस ने उसकी जान बचा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details