मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: आग में झुलसी युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी की हालत भी गंभीर - Scorched girl dies in fire

शहडोल में बीते बुधवार को एक युवक ने बाथरूम की खिड़की से युवती पर पेट्रोल डालकर उसपर आग लगा दी थी. जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

code picture
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 11, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:55 PM IST

शहडोल। बीते बुधवार को एक युवक ने बाथरूम की खिड़की से युवती पर पेट्रोल डालकर उसपर आग लगा दी थी. जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. शहडोल के सिंहपुर थाना अंतर्गत उधिया गांव में बीते बुधवार को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया था. जिसमें युवती 60 फीसदी बुरी तरह से जल गई थी. जिसके बाद युवती की जिला अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं आरोपी युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज बुढार में चल रहा है.

आग में झुलसी युवती की मौत

एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू ने बताया कि थाना सिंहपुर इलाके के उधिया में युवती पर उसके ही गांव के रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने बुधवार को आग लगा दी थी. जिसमें युवती 60 प्रतिशत तक जल गई थी और उसे जली हुई हालत में उसके परिजनों ने अस्पातल में भर्ती किया था.

एडिशनल एसपी ने कहा इसी बीच घटनाक्रम का दूसरा पक्ष ये था कि आरोपी ने भी खुद पर पेट्रोल डाल लिया था और आग लगा ली थी. उसे इलाज के लिए बुढार के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. फिलहाल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है. आरोपी पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन युवती की मौत के बाद उस पर धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी के ठीक होने का इंतजार कर रही है. ताकि मामले की जांच शुरू कर घटना की असली वजह का पता चल सके, हालांकि पुलिस इस घटनाक्रम को प्रेम प्रसंग मानकर चल रही है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details