मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना के 73 नए पॉजिटिव केस दर्ज, 450 के पार संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : Apr 11, 2021, 9:53 AM IST

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. ऐसे में यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के 73 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

शहडोल में कोरोना के 73 नए पॉजिटिव केस
शहडोल में कोरोना के 73 नए पॉजिटिव केस

शहडोल। जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि हर दिन की रिपोर्ट में संक्रमण के नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, यहां बीते शनिवार को पिछले 24 घंटे में 73 नए पॉजिटिव केस सामने आ गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 453 हो गई है.


24 घंटे में 73 नए संक्रमित मामले

शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार सुबह एक पॉजिटिव मरीज की मौत का भी मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को कुल 442 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 73 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. यहां कोरोना के अब तक 3,721 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,238 मरीज ठीक हो चुके हैं,जबकि संक्रमण से अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है.


लगातार बढ़ रहे आंकड़े

गौरतलब है कि जिले में भी कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 60 के ऊपर पॉजिटव मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन शनिवार को रिकॉर्ड 73 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जिले में 453 एक्टिव केस में 347 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, तो वहीं 106 लोग मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details