मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उड़ीसा से छतरपुर ले जाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार - 62 kg 400 grams of hemp recovered

शहडोल में सोहागपुर व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 62 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है.

Police arrested the ganja smugglers
पुलिस ने गांजा तस्करों को दबोचा

By

Published : Dec 11, 2020, 3:23 AM IST

शहडोल। मौजूदा साल में शहडोल पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अपने अभियान को छेड़ रखा है. पुलिस इन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. गांजा तस्करी को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सोहागपुर व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने दो गांजा तस्करों को दबोचा है. जिनके कब्जे से करीब 62 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने गांजा तस्करों को दबोचा

वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से छतरपुर सफेद रंग के बोलेरो वाहन से गांजा का परिवहन होने वाला है. शहडोल पुलिस ने इस टिप को गंभीरता से लिया. यातायात और सोहागपुर थाने की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का प्लान बनाया. जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तस्करों के दबोच लिया गया. पुलिस ने गांजे के साथ दो मोबाइल व जिस वाहन में गांजा तस्करी की जा रही थी उसे भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details