शहडोल। मंगलवार को जिले में 58 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जो एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, जिससे प्रशासन भी परेशान है क्योंकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश के बीच संक्रमण रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है, 58 नए मरीजों के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 251 हो गई है.
शहडोल में मिले 58 नए कोरोना मरीज, 38 की अस्पताल से छुट्टी
शहडोल में मंगलवार को एक साथ 58 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 38 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.
वहीं एक अच्छी खबर भी सामने आई है, जहां मंगलवार को 38 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन सवाल यही है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या और रोजाना नए मरीजों के मिलने की संख्या में अंतर काफी बढ़ रहा है. वहीं पांच मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
मंगलवार को 327 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 58 पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब तक 13,541 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें अभी तक 670 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 414 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं और 251 एक्टिव मरीजों का मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज जारी है.